INDIA NEWS

Press

विदर्भ प्रदेशस्तरीय महिला बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में अकोला गब्बर टीम उपविजेता..

Sagar Lohiya 5 Dec 2022

गब्बर टीम विजेता अकोला

अकोला:विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित प्रदेशस्तरीय महिला बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट
बुलढाणा जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में खामगांव में संपन्न हुआ ।
खामगांव तालुका माहेश्व
री युवा संगठन, माहेश्वरी युवक मंडल तथा माहेश्वरी बहु बेटी मंडल के अयोजकत्व में संपन्न इस प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट में, अकोला गब्बर टीम उपविजेता रही ।
युवा संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सागर लोहीया के नेतृत्व में गठित अकोला की महिला बॉक्स क्रिकेट टीम की कप्तान कु. साक्षी शैलेश तोष्णीवाल के साथ सी.ए. कु. मनाली अरुण भुतडा, कु. मानसी नीरज राठी, कु. पलाक्षी पंकज जाजु,सौ. दीपा लोहीया, सौ. सोनम गट्टाणी, गोविंद तोष्णीवाल, गोविंद राठी आदिने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को सफलता दिलाई।
टीम को शुभकामनाएं देने और हौसला बढ़ाने युवा संगठन के जिला अध्यक्ष मयूर हेड़ा, सचिव हार्दिक बूब, आनंद बांगड़, विशाल लड्डा, निखिल टावरी प्रदेश के सहसचिव एडवोकेट निलेश राठी, जिला सभा के सचिव शैलेश तोषणीवल,  सी.ए. श्री नीरज राठी, ऍड. सौ. करुणा राठी, सुभाष राठी एवं अकोला के समाजजन ने अकोला आते से बधाई दी।
इसके बाद जोधपुर में इसी माह आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्साहित अकोला गब्बर टीम के खिलाड़ियों का इस अवसरपर विदर्भ प्रदेश युवा संगठन के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रा.डॉ. रमणजी हेड़ा ने अभिनंदन किया, साथ ही इस अनुठे आयोजन के लिए युवा संगठन को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish